शेफाली के अधूरे ड्रीम होंगे पूरेः पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी के सपनों को दिया नया जीवन, फैंस कर रहे तारीफ
Wednesday, Aug 20, 2025-03:06 PM (IST)

मुंबई. मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी पूरी तरह से अकेले हो गए हैं। लेकिन उनकी पत्नी के लिए प्यार और सम्मान अब भी उनके दिल में ज़िंदा है। पराग ने शेफाली के अधूरे सपनों को पूरा करने की ठान ली है और उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाज के लिए काम कर रहे हैं।
पराग त्यागी संभाल रहे हैं शेफाली का 'राइज फाउंडेशन'
शेफाली जरीवाला एक NGO चलाती थीं, जिसका नाम "शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन" था। इस फाउंडेशन का मकसद गरीब बच्चों की पढ़ाई और ज़रूरतों को पूरा करना था। अब जब शेफाली इस दुनिया में नहीं हैं, तो उनके पति पराग ने इस नेक काम को आगे बढ़ाया है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल वीडियो
पराग त्यागी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। ये बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में हैं और बेहद खुश दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में पराग ने लिखा- बधाई हो नव्या, काव्या, ईशान और इनाया… कुछ और बूंदें शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन नामक समुद्र का हिस्सा बन गई हैं। प्रार्थना करते रहिए और प्यार बरसाते रहिए ताकि हम परी के सपने को पूरा कर सकें। इस पोस्ट को देखकर फैंस बहुत भावुक हो गए और पराग के जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शादी की सालगिरह पर भी किया याद
पराग ने अपनी और शेफाली की शादी की सालगिरह पर भी एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा- मेरा प्यार, मेरी जान, मेरी परी… जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था, तब ही जान गया था कि तुम मेरी हो। 12 अगस्त 2010 को तुम मेरी जिंदगी में आई और उसे खूबसूरत बना दिया। अब तुम नहीं हो, लेकिन मैं तुम्हारे हर पल को संजोकर रखूंगा… आखिरी सांस तक और उसके बाद भी, मैं तुमसे प्यार करता रहूंगा।