पंजाब बाढ़ पीड़ितों की ओर शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ,500 परिवारों को देंगे घरेलू सामान, बच्चों की शिक्षा में मदद करेंगे

Thursday, Sep 11, 2025-10:40 AM (IST)


मुंबई: किंग खान यानि एक्टर शाहरुख खान ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की है।शाहरुख खान की मद्दती संस्था मीर फाउंडेशन भी हाथ बढ़ा चुकी है। मीर फाउंडेशन, जो पूरे भारत में एसिड अटैक पीड़ितों की मदद के लिए जानी जाती है अब पंजाब में लगभग 500 प्रभावित परिवारों को बिस्तर, मैट्रेस, गैस स्टोव, पंखे, जल शुद्धिकरण मशीनें, कपड़े और अन्य घरेलू वस्तुएं वितरित करेगी। इसका उद्देश्य इन परिवारों को फिर से आत्मनिर्भर बनाना है। 

PunjabKesari

 

इससे पहले VOA ने AIIMS नई दिल्ली के डॉक्टर्स के सहयोग से गुरुद्वारा बाबा बुद्धा साहिब, रामदास, गांव मचिवाड़ा और गांव घनोवाला में मेडिकल कैंप लगाए जहां हजारों लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवाइयां मिलीं। इसके साथ ही VOA ने 'विद्या का लंगर' शुरू कर बच्चों को किताबें, कॉपियां और स्टेशनरी भी उपलब्ध कराई।

PunjabKesari

 

बता दें कि अक्षय कुमार ने ₹5 करोड़ राहत राशि दी और इसे ‘दान नहीं, सेवा' बताया। सलमान खान ने अपनी ‘Being Human' संस्था के माध्यम से पांच स्पेशल रेस्क्यू बोट भेजीं, तीन का उपयोग हो रहा है और उन्होंने प्रभावित गांवों को गोद लेने का वादा भी किया है।सोनू सूद ने अपने परिवार के साथ मिलकर लगभग 2,000 गांवों में राहत पहुंचाने का लक्ष्य रखा, मेडिकल वैन, हेल्पलाइन समेत कई सुविधाएं शुरु कीं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News