शाहरुख खान ने निभाई 21 साल पुरानी दोस्ती:''स्वदेस''डायरेक्टर के बेटे की शादी में पहुंचे किंग खान, न्यूलीवेड संग दिए पोज
Tuesday, Mar 04, 2025-02:44 PM (IST)

मुंबई: शाहरुख खान इंडस्ट्री के वो स्टार है जिनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि जो लोग उनके क्लोज हैं वो उनका हर तरह से ध्यान रखते हैं और उन्हें काफी स्पेशल फील करवाते हैं। वह अपनी दोस्ती को बेहद ही शिद्दत के साथ निभाते हैं। हाल ही में वो अपने 21 साल पुराने दोस्त के बेटे की शादी में पहुंचे वो दोस्त कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर हैं जिन्होंने शाहरुख की 'स्वदेस' डायरेक्ट की थी।
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क ने 2 मार्च को नियति कनकिया के साथ सात फेरे लिए थे। उनकी शादी में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी जिनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। इस फंक्शन में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हुए थे जिनका इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है।
शाहरुख खान ने आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी में ग्रैंड एंट्री ली। वे स्टाइलिश अंदाज में अपनी मैनेजर पूजा ददलानी और बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंचे। व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर-पैंट और गले में टाई पहने सुपरस्टार काफी डैशिंग दिख रहे थे।
मैचिंग सनग्लासेस और फॉर्मल शूज के साथ उन्होंने अपना लुक फाइनल किया था. कोणार्क गोवारिकर की शादी से शाहरुख खान का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि सुपरस्टार को देखते ही आशुतोष उन्हें गले लगा लेते हैं। वहीं किंग खान की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे न्यूली वेड कपल कोणार्क और नियति के साथ पोज देते दिख रहे हैं।
NEW:-
— SRK FAN (@Mdimtiy92659179) March 3, 2025
SRK in Ashutosh Gwarikar Son Marriage
Dashing As Always#ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/ofNpiZ92cF
बता दें कि शाहरुख खान और आशुतोष गोवारिकर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म 'चमत्कार' (1992), 'कभी हां कभी ना' (1994) और 'स्वदेश' (2004) में साथ काम किया।वे 1989 के शो 'सर्कस' में भी साथ नजर आए थे।