एक फ्रेम में चार दिग्गज: शाहरुख, रानी, विक्रांत और मोहनलाल ने बनाया यादगार पल, तस्वीर पर फैंस ने लुटाया प्यार

Wednesday, Sep 24, 2025-12:15 PM (IST)

मुंबई. 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपने करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं, एक्टर विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। तो इस खास मौके पर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार समारोह के दौरान एक ऐतिहासिक और भावुक पल देखने को मिला, जब ये चारों स्टार्स एक ही फ्रेम में नजर आए।

PunjabKesari


एक फ्रेम में चारों दिग्गज
मोहनलाल, शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी-चारों स्टार्स को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथों से सम्मानित किया। इस जीत के बाद  चारों दिग्गज एक साथ मंच पर आए और कैमरे के सामने पोज़ दिया। इनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैन्स के लिए यह एक यादगार लम्हा बन गया। अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों से आने वाले ये सितारे एक ही फ्रेम में देखकर लोगों ने कहा कि यही सिनेमा की असली खूबसूरती है, जो सबको जोड़ती है।

PunjabKesari

 

शाहरुख और मोहनलाल का गले मिलना

सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर चर्चा का विषय बनी, जिसमें शाहरुख खान और मोहनलाल एक-दूसरे को गले मिलेत दिखाई दिए। दोनों ने एक-दूसरे को सम्मान और खुशी जताई।

PunjabKesari

 

वहीं, रानी मुखर्जी, शाहरुख और विक्रांत मैसी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते नजर आए। यह नजारा वाकई एकता और कला की शक्ति को दर्शाने वाला था।

 

 

स्टार्स को मिलने वाले अवॉर्ड


शाहरुख खान – फिल्म जवान के लिए करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार (बेस्ट एक्टर)।

विक्रांत मैसी – फिल्म 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर और इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला।

रानी मुखर्जी – फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस।

मोहनलाल – भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2023।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News