शहाना गोस्वामी ने करवाया न्यूड फोटोशूट, कैमरे की तरफ बैक कर फ्लॉन्ट किया टैटू, जंगल में आग की तरह वायरल हुई तस्वीर

Friday, May 02, 2025-02:54 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी, जो ‘रॉक ऑन!!’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार कारण है उनका हद से ज्यादा बोल्ड और आत्मविश्वास से भरा एक न्यूड फोटोशूट, जिसे उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उनकी यह तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है और इस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

PunjabKesariफोटोग्राफर टियाना कामटे के साथ शूट
शहाना ने यह फोटोशूट फ्रीलांस फोटोग्राफर टियाना कामटे के साथ मिलकर किया है, जो खासकर न्यूड फोटोग्राफी के लिए जानी जाती हैं।  इस फोटोशूट की एक तस्वीर को गुरुवार की शाम शहाना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। फोटो में वह एक लकड़ी की कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। वह कैमरे की ओर उनकी पीठ पोज दे रही हैं। इस दौरान वह बिना कपड़ों के बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनकी पीठ पर बना एक टैटू भी दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

तस्वीर पोस्ट करते ही यह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। कई लोगों ने इस तस्वीर को आत्मविश्वास और कला का प्रतीक बताया, वहीं कुछ ने इस पर सवाल भी उठाए। एक यूज़र ने कमेंट किया: “यह आत्मविश्वास और सुंदरता की बोल्ड अभिव्यक्ति है।” वहीं एक अन्य ने लिखा: “फोटोग्राफी जमे हुए समय की कला है… संवेदनाओं को कैद करने की क्षमता।” हालांकि, कुछ ने यह भी लिखा: “लोग कब समझेंगे कि नग्नता सिर्फ कला नहीं होती?”

अन्य सेलेब्रिटी भी कर चुके हैं फोटोशूट
यह पहली बार नहीं है जब टियाना कामटे ने किसी सेलेब्रिटी के साथ इस तरह का फोटोशूट किया हो। इससे पहले कुबरा सैत और रिताशा राठौर भी उनके साथ न्यूड फोटोग्राफ़ी में हिस्सा ले चुकी हैं।

PunjabKesari

शहाना का करियर  
शहाना गोस्वामी को ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘रॉक ऑन!!’, ‘फिराक’, ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’, ‘हीरोइन’ और ‘गली गुलियां’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्हें ‘संतोष’ और ‘डिस्पैच’ में देखा गया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News