Deva फिल्म में दिखेगा Shahid Kapoor का जबरदस्त एक्शन, सामने आई तस्वीर
Tuesday, Dec 24, 2024-05:14 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : शाहिद कपूर अपनी अगली एक्शन ड्रामा फिल्म देव के लिए तैयार हो रहे हैं, जिसमें पूजा हेगड़े भी उनके साथ नजर आएंगी। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है, और अब रिलीज से पहले शाहिद कपूर ने अपनी एक शानदार फोटो शेयर की है, जो तुरंत वायरल हो गई। फैंस ने उन्हें 'हैंडसम पुलिसवाला' कहना शुरू कर दिया है।
शाहिद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और फोटो के साथ 'Loading' कैप्शन डाला। फैंस ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, 'वेट नहीं कर पा रहे।' एक फैन ने लिखा, 'सर्दियों में हीट लेकर आ रहे हैं।' वहीं, एक और फैन ने कहा, 'उनका एक्सप्रेशन सब कुछ कहता है।' 22 दिसंबर को शाहिद ने अपनी कार में आराम करते हुए एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने हाथ से 'D' का संकेत दिया और लिखा, 'हैप्पी संडे', यह देव फिल्म के संदर्भ में था।
फिल्म देव को ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर होगी, जिसमें शाहिद कपूर एक शानदार और बागी पुलिस अधिकारी का रोल निभा रहे हैं, जबकि पूजा हेगड़े उनके साथ पत्रकार के रूप में दिखेंगी। फिल्म में कुबरा सैत और पवैल गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इसे रोशन आंद्रूज़ ने डायरेक्ट किया है, और इसकी रिलीज़ पहले 14 फरवरी 2024 को निर्धारित थी, लेकिन अब इसे 31 जनवरी 2025 तक के लिए टाल दिया गया है।
इसके बाद, शाहिद कपूर जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म अर्जुन उस्तरा पर काम शुरू करेंगे, जिसमें त्रिप्ति डिमरी उनके साथ होंगी। यह फिल्म पोस्ट-इंडिपेंडेंस मुंबई के अंडरवर्ल्ड बैकग्राउंड पर आधारित है, और यह दर्शकों को उस समय की दुनिया में ले जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में एक विशाल सेट तैयार किया जा रहा है ताकि उस समय के शहर का सही अंदाजा मिल सके।
शाहिद कपूर अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए शारीरिक बदलाव भी कर रहे हैं, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज करेंगे। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और इसकी शूटिंग 6 जनवरी 2025 से शुरू होगी।