राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में छाई कपूर फैमिली, पत्नी आलिया संग इवेंट में पहुंचे रणबीर कपूर की मूछों ने जीता सबका दिल

Saturday, Dec 14, 2024-01:11 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग और शख्सियत से अमिट छाप छोड़ने वाले दिग्गज दिवंगत एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती है। इसे इस खास अवसर पर परिवार ने 13 से 15 दिसंबर तक चलने वाले खास फेस्टिवल का आयोजन किया। राज कपूर को 100 साल पूरे होने पर कपूर परिवार ने उनकी 10 सबसे पॉपुलर फिल्मों को फिर से थिएटर में रिलीज करने का फैसला किया है। राज कपूर फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कल रात से हो चुकी हैं और इस मौके पर कपूर फैमिली खूब लाइमलाइट चुराती नजर आईं। इवेंट से फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
राज कपूर के फेस्टिवल में आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर संग एंट्री की और कपल अपनी केमिस्ट्री से सबका खूब दिल जीतता दिखा।


View this post on Instagram

A post shared by alia bhatt fanpage🤍 (@aliabhattxwonder)

आलिया क्रीम कलर की साड़ी और ओपन हेयर्स में बेहद खूबसूरत दिखीं और वहीं रणबीर कपूर ब्लैक और वाइट आउटफिट में काफी डेशिंग लगे।  उनकी मूछों के स्टाइल से फैंस का खूब दिल जीता। आलिया और रणबीर के इस लुक को देखकर फैंस को राज कपूर और नरगिस की याद आ गई।

PunjabKesari

 

नीतू कपूर बेटी ऋद्धिमा कपूर के साथ पोज दिखीं। 

PunjabKesari

 

वहीं करीना कपूर पति सैफ अली खान के हाथों में हाथ डाले कैमरे के लिए पोज देते दिखे।

बता दें, तीन दिन तक चलने वाले राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में दिवंगत एक्टर राज कपूर की 10 प्रसिद्ध फिल्मों को भारत के 40 शहरों के 135 थिएटरों में दोबारा दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि इन फिल्मों का टिकट सिर्फ 100 रुपये में मिलेगा। इन फिल्मों को केवल पीवीआर और सिनेपोलिस के थिएटरों में ही देखा जा सकेगा।
वहीं, राज कपूर की बात करें तो एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1935 में रिलीज हुई फिल्म 'इंकलाब' से की थी, जिसमें उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। उस समय उनकी उम्र महज 10 साल थी। राज कपूर को एक बेहतरीन एक्टर, निर्देशक और निर्माता के रूप में जाना जाता है।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News