4th Death Anniversary:''एक दोस्त जो अब बस यादों में... सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर नम हुईं शहनाज के भाई की आंखें

Wednesday, Sep 03, 2025-12:29 PM (IST)

मुंबई: 2 सितंबर को बिग बाॅस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला कीडेथ एनिवर्सरी थी, जिसे शहनाज गिल शायद भूल गईं। उनकी मंगलवार को चौथी डेथ एनिवर्सरी थी।  इस मौके पर हर कोई सिद्धार्थ की यादों में खो गया। करीबी से लेकर फैंस तक सिद्धार्थ को याद कर हर किसी की आंखें नम थी।सिद्धार्थ की करीबी और एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज ने भी दिवंगत के नाम खास पोस्ट शेयर की। उन्होंने सिद्धार्थ की एक तस्वीर शेयर की जिसके बैकग्राउंड में तेरे जैसा यार कहां साॅन्ग बज रहा है।

PunjabKesari

इस तस्वीर के साथ शहनाज के भाई ने लिखा-'एक दोस्त था, जो अब बस यादों में है।आप हमारे दिलों में हमेशा जीवित हैं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHEHBAZ BADESHA (@badeshashehbaz)

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में शहबाज़ ने अपने आदर्श और भाई सिद्धार्थ को याद किया। उन्होंने बताया कि उन्हें सिद्धार्थ को याद करने के लिए किसी खास दिन की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा-"मेरे लिए ना कुछ ऐसी खास बात है कि मैं उसको याद करूं वो मेरे मन में है मुझे पता है मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि मैं ये है वो है मुझे पता है मेरा कि कहां पे है कहां पे नहीं मैं किसी खास मौके पर किसी को याद नहीं करता हम प्यार करते थे प्यार करते रहेंगे बस।"

PunjabKesari


उन्होंने आगे कहा-'अगर कोई आदमी गया है जहां से, कहते हैं भगवान को अच्छे लोगों की जरूरत होती है। अच्छे लोगों को भगवान की जरूरत पड़ी है, तभी गया है। उदाहरण के लिए, हर परिवार अपने परिवार की तरफ सुरक्षात्मक है, ये नहीं है कि हम अकेले हैं कि अकेले आ गए हैं कि मेरी बहन है, मैं सुरक्षात्मक हूं। ऐसा कुछ नहीं है हर कोई सुरक्षात्मक है।यह सभी के लिए बहुत दुखद था। आराम आराम से सभी निकल जाते हैं लेकिन दिल से नहीं निकलते। अपनी जिंदगी भी अच्छी करनी है इसलिए हमें आगे बढ़ना होगा। अगर हम आगे जाएंगे तो वो बंदा भी हमारे साथ आगे जाएगा अगर हम ख़त्म हो जाएंगे तो वो भी ख़त्म हो जाएगा।”

PunjabKesari

सिद्धार्थ की 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी और फिल्म जगत के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा अभिनेता थे। आज ही के दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था, 4 साल बाद भी वह लोगों के दिलों में जिंदा है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News