Shahrukh Khan को हुआ मोतियाबिंद, 1 आंख की भारत में कराई सर्जरी, दूसरी का अमेरिका में होगा ट्रीटमेंट
Tuesday, Jul 30, 2024-09:46 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। किंग खान को मोतियाबिंद हो गया है। 29 जुलाई को उनकी आंखों को सर्जरी हुई है, लेकिन यह सर्जरी ठीक से नहीं हो पाई, जिसकी वजह से अब वह अमेरिका जा रहे हैं। एक्टर को लेकर ऐसी खबर सुनकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि शाहरुख खान पिछले कुछ दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में आंखों का ट्रीटमेंट करवा रहे थे, जहां उन्हें मोतियाबिंद का पता चला। शाहरुख को दोनों आंख में दिक्कत हो रही थी। 29 जुलाई को एक्टर ने आंखों की सर्जरी करवाई, लेकिन ये ठीक से नहीं हो पाई, जिसकी वजह से वह 30 जुलाई को आंख के ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहे हैं।
उन्होंने एक आंख का ट्रीटमेंट भारत में करवाया और दूसरी आंख का ट्रीटमेंट अमेरिका में करवाएंगे।
बता दें, इससे पहले शाहरुख खान को आईपीएल 2024 के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में हीट स्ट्रोक से हुए डिहाइड्रेशन के कारण भर्ती होना पड़ा था। एक दिन भर्ती रहने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।