शर्मिला टैगोर ने की बहू करीना की फिल्म ''क्रू'' की तारीफ, बोलीं- ''इसकी कहानी मुझे बहुत पसंद आई''

Wednesday, Jun 26, 2024-12:57 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर की अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। शर्मिला को अक्सर अपनी बहू करीना पर प्यार लुटाते देखा जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में शर्मिला ने करीना की फिल्म 'क्रू' की तारीफ की है। 

PunjabKesari
शर्मिला टैगोर ने कहा- 'सच कहूं तो मुझे पहले विश्वास ही नहीं हुआ कि यह फिल्म इतनी शानदार होगी। इस फिल्म की कहानी मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई। तीन महिलाएं एक-दूसरे की मदद कर रही हैं। एक प्लेन उड़ा रही है तो दूसरी लैंड करवाने में मदद कर रही है। इस फिल्म ने उस कहानी को झूठा साबित किया, जिसमें कहते हैं कि औरत ही औरत की दुश्मन होती हैं।'

PunjabKesari
शर्मिला टैगोर ने आगे कहा- 'फिल्म में तीन औरतें जिस तरह से एक साथ काम करती हैं। वह आइडिया मुझे काफी पसंद आया। इस फिल्म को देखकर लगा कि अब मु। 'क्रू' की बॉक्स ऑफिस सफलता को देखकर अब और भी निर्माता-निर्देशक महिलाओं को केंद्र में रखकर ऐसी फिल्मों का निर्माण करेंगे तो बॉलीवुड में बदलाव देखने को मिलेगा।'

PunjabKesari
महिला केंद्रित फिल्मों पर शर्मिला ने कहा- 'मुझे किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' भी काफी पसंद आई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया। ऐसी फिल्मों को सपोर्ट मिलना ही चाहिए। इसके अलावा दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' भी मुझे अच्छी लगी थी। महिलाओं पर केंद्रित और भी फिल्मों का निर्माण होना चाहिए।'


बता दें 'क्रू' फिल्म में करीना कपूर के अलावा तब्बू और कृति सेनन है। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म ने सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्म को काफी सराहा गया।   
 


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News