Shatrughan Sinha का बड़ा बयान: सिर्फ बीफ नहीं, मांसाहारी खाने पर भी लगे बैन, UCC लागू होने पर कही ये अहम बातें
Wednesday, Feb 05, 2025-06:46 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने पर अपनी राय दी है. इसके अलावा, उन्होंने नॉन-वेजिटेरियन फूड पर बैन लगाने की भी बात की।
संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'देश के कई हिस्सों में बीफ (गाय का मांस) पर बैन लगाया जा चुका है. मुझे लगता है कि सिर्फ बीफ नहीं, बल्कि सामान्य तौर पर नॉन-वेज (मांसाहारी खाना) खाने पर भी बैन लगाना चाहिए। हालांकि, कुछ जगहों पर, जैसे नॉर्थ-ईस्ट में, बीफ खाना अभी भी कानूनी है। वहां लोग कहते हैं कि 'वाह खाओ तो यम्मी, पर हमारे नॉर्थ इंडिया में खाओ तो मम्मी।
इसके बाद, शत्रुघ्न सिन्हा ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड में UCC लागू करना सराहनीय कदम है। मुझे पूरा यकीन है कि देशभर में इसे लागू करना चाहिए। हालांकि, UCC में कई बारीकियां और खामियां हो सकती हैं। इसलिए, इसके नियमों का मसौदा तैयार करने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों की एक बैठक होनी चाहिए। इससे सबकी राय ली जा सकेगी और बेहतर फैसला लिया जा सकेगा।'