शेफाली जरीवाला के निधन पर फिर छलका एक्स पति का दर्द, आखिरी बातचीत को याद कर कहा-ऐसा वक्त हमेशा अपने दिल के पास रखूंगा

Tuesday, Jul 01, 2025-11:21 AM (IST)

मुंबई.  'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 27 जून की रात निधन हो गया। हालांकि, अब भी उनके करीबियों, दोस्तों और फैंस को इस खबर पर यकीन नहीं आ रहा कि एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नही हैं। उनके चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच   शेफाली के एक्स हसबैंड और सिंगर हरमीत सिंह का उन्हें याद कर दर्द छलका है। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने पर दुख जताया और उनके साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद किया।

मीत ब्रदर्स फेम सिंगर हरमीत सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्स वाइफ शेफाली जरीवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने खुलासा किया कि एक बार दोनों साथ में फ्लाइट से आए थे। सिंगर ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं शायद दो या तीन साल पहले एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। उस वक्त मैं, सनी लियोनी और शेफाली एक साथ प्राइवेट प्लेन से इंडिया लौटे थे।’
 PunjabKesari


हरमीत ने कहा, ‘फ्लाइट में मैं और शेफाली एक-दूसरे के पास बैठे थे। हमने उस वक्त काफी देर तक आपस में बातचीत की थी। जब भी हम दोनों किसी पार्टी या इवेंट में मिलते थे, तब एक-दूसरे का पूरी गर्मजोशी से वेलकम करते थे। ये फैक्ट है कि शेफाली अब नहीं रहीं। बहुत दुखद बात है।’ 


सिंगर ने आगे कहा, ‘हमने एक साथ कुछ खूबसूरत साल बिताए, एक ऐसा वक्त जिसे मैं हमेशा अपने दिल के पास रखूंगा।’
बता दें, शेफाली जरीवाला का निधन शुक्रवार रात 27 जून को हुआ है। उनका निधन अचानक हार्ट अटैक से हुआ, जिससे उनका परिवार भी बुरी तरह टूट गया है। एक्ट्रेस के पति व एक्टर पराग त्यागी ने बड़े ही टूटे दिल से अपनी बीवी की अंतिम रस्में निभाई, जिसकी क्लिप्स देख फैंस का कलेजा भी फट गया। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News