दौलत-शोहरत होने के बावजूद थैरेपी ले रही शहनाज गिल, जानिए वजह
Thursday, Oct 30, 2025-03:17 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 13 की फेमस कंटेस्टेंट और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शहनाज गिल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ की रिलीज से पहले सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि नाम, शोहरत और पैसा होने के बावजूद उन्हें मानसिक शांति नहीं मिल रही है और इसी वजह से वह थेरेपी ले रही हैं।
नाम, शोहरत के बावजूद थेरेपी की जरूरत
हाल ही में एक इंटरव्यू में शहनाज ने कहा कि उन्होंने कई बार थेरेपी ली है, खासकर अपने गुस्से और मानसिक तनाव को नियंत्रित करने के लिए। शहनाज ने बताया, “कभी-कभी मैं अपना आपा खो देती हूं। मैं अकेले रहना पसंद नहीं करती और डर और चिंता हमेशा बनी रहती है। चाहे कितना भी पैसा कमाओ, आंतरिक शांति नहीं मिलती। हमेशा किसी न किसी बात की चिंता रहती है।”
बिग बॉस 13 से मिली पहचान
2019 में शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में भाग लेकर देशभर में पहचान बनाई। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी कैमिस्ट्री ने उन्हें सीजन की सबसे लोकप्रिय प्रतिभाओं में शामिल किया। इस शो के बाद शहनाज ने पंजाबी और बॉलीवुड दोनों में कई प्रोजेक्ट्स किए, जिनमें ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘होन्सला रंख’, ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ और ‘सिंह वर्सेज कौर 2’ शामिल हैं।
अपकमिंग फिल्म
अब शहनाज अपनी नई फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ में दिखेंगी और इसके साथ ही वह फिल्म की निर्माता भी हैं। वह मानसिक स्वास्थ्य, करियर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखने की दिशा में सक्रिय हैं। शहनाज का मानना है कि सफलता और शोहरत के बावजूद मानसिक शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है, और जरूरत पड़ने पर थेरेपी लेना बिल्कुल सामान्य है।
फैंस की तारीफ
शहनाज की ईमानदारी और खुलापन फैंस के बीच सराहनीय माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में सकारात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “वह सरल और सीधी हैं। उनका खुलापन बहुत शानदार है।” वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि इतने स्टारडम के बावजूद शहनाज ने अपनी वास्तविकता नहीं खोई है।
