''जीत तुम्हें सूट करती है...''बिग बॉस 18'' जीतने पर करणवीर मेहरा को शहनाज ने दी बधाई

Monday, Jan 20, 2025-04:28 PM (IST)

मुंबई: आखिरकार 'बिग बॉस 18' को अपना विनर मिल ही गया। करणवीर मेहरा बिग बाॅस सीजन 18 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख घर लेकर गए। उनकी तुलना दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की जा रही ह  जो ट्रॉफी सिद्धार्थ को सीजन 13 के विनर बनने पर मिली थी।

PunjabKesari

 

 

वैसी ही ट्रॉफी करण को दी गई है। अब करणवीर की इस जीत पर पंजाब की कैटरीना यानि शहनाज गिल का रिएक्शन सामने आया है। शहनाज ने ट्वीट कर करणवीर को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'जीत तुम्हें सूट करती है। बधाई हो करणवीर मेहरा।'

PunjabKesari

 

सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना पर करणवीर ने कही ये बात

'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा ने फिनाले के बाद मीडिया से बात की। उस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना होने और ट्रॉफी एक-जैसे होने से जुड़ा सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा- 'सेम ट्रॉफी है। बहुत अच्छा लड़का था वो। मेरा बहुत अच्छा दोस्त था। हमने काफी टाइम स्पेंड नहीं किया लेकिन हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे। मैं खुश हूं कि मुझे उससे कम्पेयर किया जा रहा है। उसका दिल बहुत बड़ा था। वह बहुत बड़ा इंसान था।'

PunjabKesari


करणवीर ने आगे कहा-'और मुझे याद है कि जब मैं नया-नया आया था बॉम्बे। उसके पास एक बहुत बड़ी बाइक थी। तो मैंने रिक्वेस्ट किया था कि मुझे फोटो खिंचानी है अपने पोर्टफोलियो के लिए, तो क्या मैं तेरी बाइक के पास खड़ा होकर खिचा लूं। तो वो नीचे आकर अपनी चाबी दे गया। और उसने कहा कि पूरा चलाते हुए फोटो खींच। तो इतनी महंगी बाइक अगर कोई ऐसे ही दोस्त को दे दे तो, आप समझ सकते हो कि दिल कितना बड़ा था उसका। मैं उसे याद करता हूं और काश मैं उसके साथ भी ये पल शेयर कर पाता।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News