होमटाउन पहुंचते ही खिला शहनाज गिल का चेहरा, पानीपूरी के चटकारे लेती एक्ट्रेस की सादगी ने जीता फैंस का दिल
Monday, Apr 07, 2025-02:33 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 13 से फेम पाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपने खूबसूरत पोस्ट्स से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। हाल ही में शहनाज मुंबई से अपने होमटाउन पहुंची और वहां पहुंचकर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। जैसे ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर आईं, तो झट से वायरल हो गईं। फैंस अब शहनाज की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी सादगी साफ झलक रही है। इन तस्वीरों में शहनाज ने सिंपल कुर्ता पहना है और साथ में व्हाइट कलर की स्टॉल कैरी की है। बालों की एक्ट्रेस ने मैसी सी पोनी बना रखी है और हलके मेकअप में काफी ग्लोइंग दिख रही हैं।
एक तस्वीर में जहां शहनाज फोन लिए पोज दे रही हैं तो दूसरी में पानी की बोतल लिए नजर आ रही हैं। तीसरी फोटो में वह खुलकर हंस रही हैं और प्यारी मुस्कान से फैंस का दिल जीत रही हैं।
जबकि आखिरी तस्वीर में शहनाज पानीपूरी के चटकारे लेती दिख रही है। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो इन दिनों शहनाज गिल अपनी नई पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के साथ वह प्रोड्यूसर के रूप में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल की यह फिल्म 13 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।