दिवंगत एक्टर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंची रवीना टंडन, चेहरे पर साफ दिखी उदासी

Friday, Apr 04, 2025-01:27 PM (IST)

मुंबई. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका शुक्रवार सुबह 87 साल की आयु में निधन हो गया। एक्टर के निधन की खबर से पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में किया जाएगा। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स दिवंगत एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। हाल ही में मनोज कुमार के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंची रवीना टंडन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

PunjabKesari

 

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंची रवीना टंडन इस दौरान बेहद मायूस दिख रही हैं।

PunjabKesari

 

उनके चेहरे पर एक्टर के निधन की उदासी साफ देखने को मिल रही है। वह गाड़ी से उतरते ही बिना रुके दिवंगत एक्टर के घर की ओर बढ़ रही हैं। इस दौरान वह व्हाइट कपड़ों में नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

इस दौरान रवीना टंडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भी उनकी दी हुई 3 चीज लेके आई हूं और इनके जैसी प्रेरणा फिल्म या देश भक्ति फिल्म ना किसे ने बनाई है ना बनेगी।


 


कैसे हुआ एक्टर का निधन
 रिपोर्टस् के मुताबिक, 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर अभिनेता ने सुबह 4:03 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की वजह दिल का दौरा बताई गई। रिपोर्ट ने यह भी पुष्टि की गई कि मनोज कुमार पिछले कुछ महीनों से डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 21 फरवरी, 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News