दुबई की राजकुमारी ने रैपर के साथ की सगाई, साल 2024 में इंस्टाग्राम पर दिया था पति को तलाक

Friday, Aug 29, 2025-04:05 PM (IST)

लंदन: संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा महरा एक बार फिर चर्चा में हैं। खबर है कि शेखा माहरा ने मोरक्कन-अमेरिकी रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली है। 

PunjabKesari

 

 

मोंटाना के एक प्रतिनिधि ने TMZ को बताया कि जोड़े ने इसी साल जून में पेरिस फैशन वीक के दौरान अपने रिश्ते को औपचारिक रूप दिया।

 

PunjabKesari

इस साल की शुरुआत में उनका रोमांस पहली बार सार्वजनिक हुआ था जब कपल पेरिस में एक फैशन इवेंट्स के दौरान हाथ में हाथ डाले दिखाई दिया।

PunjabKesari

31 वर्षीय माहरा और 40 वर्षीय रैपर की मुलाकात 2024 के अंत में हुई थी, जब राजुकमारी ने मोंटाना को दुबई का दौरा कराया था। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। 

PunjabKesari

 


इंस्टाग्राम पर दिया था पति को तलाक

शेखा माहरा ने पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पति मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को तलाक दे दिया था। दोनों ने मई 2023 में शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है। शेखा माहरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए तलाक की घोषणा की थी जो खूब सुर्खियां बना था। 

PunjabKesari

दुबई की राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'डियर हसबैंड, चूंकि आप अपने दूसरे साथियों के साथ बिजी हैं, इसलिए मैं अपने तलाक की घोषणा करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना। आपकी पूर्व पत्नी।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News