AI की मदद से फिल्म ''पानी'' को दोबारा बनाएंगे शेखर कपूर, कहा-इस बार ये जरूर शुरू होगी
Sunday, Nov 09, 2025-01:48 PM (IST)
मुंबई. निर्देशक शेखर कपूर करीब एक दशक बाद चर्चित फिल्म 'पानी' को फिर से जीवंत करने की तैयारी में हैं, लेकिन इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (एआई) की मदद से बनाया जायेगा। हाल ही में इसे लेकर निर्देशक ने बताया कि वह फिल्म 'पानी' को एआई तकनीक के जरिए दोबारा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
शेखर कपूर के अनुसार, "कई लोगों ने कहा था कि यह फिल्म बहुत महंगी है। लेकिन अब मैं इसे एआई से बनाने जा रहा हूं, जो तेज़ और किफायती, दोनों है। इस बार फिल्म ज़रूर शुरू होगी।" उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के मूल कलाकार एआई मॉडल के अनुसार बदले जा सकते हैं।
गौरतलब है कि यह वही फिल्म है जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था, लेकिन निर्माता यशराज फिल्म्स के हटने के बाद यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी।

निर्देशक ने अपनी दूसरी आगामी फिल्म 'मासूम 2' के बारे में भी जानकारी दी। 1983 में रिलीज हुई उनकी यह फिल्म 'मासूम' का सीक्वल है। इसमें नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी की वापसी होगी, साथ ही मनोज बाजपेयी और कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे। कपूर ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में दो साल लगाए हैं और फिल्म की शूटिंग दिसंबर या जनवरी में शुरू होने की संभावना है।
फिल्म निर्माण में एआई की भूमिका पर बोलते हुए शेखर कपूर ने कहा कि यह तकनीक अब हर क्षेत्र पर छा रही है। उन्होंने कहा "अगर आपकी कहानी में अंदाजा लगाना मुमकिन हो तो एआई उसे आपसे बेहतर और जल्दी बना देगा। लेकिन बेहतरीन कहानियां और ऐसे किरदार जो नामुमकिन कर गुजरते हैं, ये वो चीज़ें हैं जो एआई नहीं कर सकता"। उन्होंने कहा, "एआई दो मिनट में कहानी लिख सकता है, लेकिन सृजनशीलता की असली आत्मा उस अनिश्चितता में होती है जिसे एआई नहीं समझ सकता।"
