शर्लिन चोपड़ा का दावा- IPL के बाद केकेआर की पार्टी में सुपरस्टार क्रिकेटर्स की पत्नियां भी लेती हैं

Friday, Sep 25, 2020-11:18 AM (IST)

मुंबई: इंडस्ट्री में तेजी से फैल रहे ड्रग्स के मुद्दे पर हर कोई खुलकर बात कर रही है। वहीं अब बॉलीवुड के साथ-साथ खेल जगत पर भी कोकीन और ड्रग्स लेने की बात सामने आ रही है। एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि बड़े क्रिकेटर्स और सुपरस्टार्स की बीवियां ड्रग्स लेती हैं। वह व्हाइट पाउडर यानी कोकीन का सेवन करती हैं। 

PunjabKesari

शर्लिन चोपड़ा ने कहा-'एक बार मैं कोलकाता केकेआर का मैच देखने के लिए गई थी। मैच के बाद पार्टी रखी गई थी। मैं भी उस पार्टी में शामिल हुई। उस दौरान मैंने देखा कि क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स दम मारो दम कर रहे थे। मैंने भी बहुत डांस किया। डांस के कारण मैं थक गई थी तो मैं फ्रेश होने के लिए वॉशरूम चली गई। जिसके बाद वहां जो चल रहा था, वह देखकर मैं दंग रह गई।'

PunjabKesari

इस दौरान किसी भी क्रिकेटर की पत्नी का नाम लिए बिना शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा-'हमारे क्रिकेट के सुपरस्टार्स की पत्नियां व्हाइट पाउडर यानी कोकीन स्नॉट कर रही थीं। यह देखकर मुझे लगा कि यह लोग क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं। फिर वह स्माइल कर रहे थे, मैंने भी उन्हें स्माइल दी और वहां से निकल गई।'

PunjabKesari

इससे पहले शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर बॉलीवुड की पार्टीज के बारे में लिखा था। फिल्म इंडस्ट्री के 95% लोग अपनी पार्टियों में ड्रग्स ऑफर करते हैं, उन्हें लगता है कि ड्रग्स के बगैर पार्टी एकदम अधूरी होती हैं। ड्रग्स कलचर को बढ़ावा देकर, यह लोग देश के युवा को नशे के अंधकार में ढकेल रहे हैं।' 


 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News