'धुरंधर' में रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना की फैन हुईं शिल्पा शेट्टी, डांस स्टेप्स को रिक्रिएट कर बोलीं-ये ट्रेंड करना बनता है

Tuesday, Dec 23, 2025-02:53 PM (IST)

मुंबई. 5 दिसंबर को रिलीज हुई आदित्य धर निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स से भी इसे लगातार प्यार मिल रहा है। इसमें अब शिल्पा शेट्टी का नाम भी शामिल हो गया है। शिल्पा ने हाल ही में धुरंधर में रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना के डांस स्टेप को रीक्रिएट किया। साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह समेत पूरी कास्ट, संगीत और निर्देशक आदित्य धर की जमकर तारीफ की है।

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अक्षय खन्ना के डांस स्टेप को रीक्रिएट करते हुए एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “फैन तो मिला नहीं लेकिन मैं फैन बन गई हूं, तो ये ट्रेंड करना बनता था।” वीडियो के अंत में शिल्पा मजाक करती हैं कि उनकी टीम पंखा चलाना भूल गई, जिससे उनकी सारी मेहनत बेकार हो गई।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

शिल्पा ने अपने पोस्ट में रणवीर सिंह के बारे में कहा, “@रणवीरसिंह आपका टाइम आ गया… सहज अभिनय, फिर भी किरदार में एकदम फिट।” उन्होंने अक्षय खन्ना की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए लिखा, “#अक्षयखन्ना, ओएमजी … ऑरा मैक्स.” शिल्पा ने आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त की भी तारीफ करते हुए लिखा, “@एक्टरमैडी, आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था. @रामपाल 72, एक अद्भुत कलाकार. @दत्तसंजय, हमेशा की तरह रॉकस्टार.”

 

शिल्पा ने गौरव गेरा, मानव गोहिल और राकेश बेदी की सराहना करते हुए, कलाकारों की टीम को एकजुट करने के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को श्रेय दिया। उन्होंने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और संगीत की भी तारीफ़ करते हुए कहा कि यह इस समय उनकी पसंदीदा प्लेलिस्ट है। 


निर्देशक आदित्य धर की प्रशंसा करते हुए शिल्पा ने कहा, “और @आदित्यधरफिल्म्स, आप सचमुच एक दूरदर्शी हैं। आपने लंबे समय में देखी गई सबसे देशभक्तिपूर्ण फिल्मों में से एक बनाई है।धुरंधर की पूरी टीम को सलाम। "
बता दें, देश में धमाल मचा रही धुरंधर में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल अहम भूमिका में नजर आए हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News