''धुरंधर'' देख रहमान डकैत से इम्प्रेस हुईं स्मति ईरानी, कहा- अक्षय खन्ना सभी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं, दे दो ऑस्कर
Tuesday, Dec 16, 2025-10:37 AM (IST)
मुंबई. फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। उनके साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन ने अहम किरदार निभाए हैं। सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म में अक्षय खन्ना के काम ने खास तौर पर दर्शकों और सेलेब्स का दिल जीत लिया है। इसी बीच एक्ट्रेस और राजनेता स्मृति ईरानी ने अक्षय खन्ना की खुलकर तारीफ की है।

स्मृति ईरानी ने हाल ही में अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। सोमवार को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘तीस मार खान’ का एक वीडियो क्लिप शेयर किया। इस क्लिप में अक्षय कुमार, अक्षय खन्ना की ओर देखते हुए कहते हैं- “वो रहा मेरा सुपरस्टार, मेरा ऑस्कर।”

‘दे दो ऑस्कर’ लिखकर जताया प्यार
इस वीडियो के साथ स्मृति ईरानी ने कैप्शन में लिखा- जब अक्षय खन्ना सभी उम्मीदों पर खरे उतर गए हैं तो आप भी जोर-जोर से चिल्लाना चाहते हैं, 'दे दो ऑस्कर'। इसके साथ उन्होंने हैशटैग 'धुरंधर' भी लिखा है स्मृति ईरानी के इस पोस्ट से समझा जा सकता है कि फिल्म में उन्हें अक्षय खन्ना का काम किस कदर पसंद आया है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा
अगर बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बात करें, तो ‘धुरंधर’ ने अब तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के पार कमाई कर ली है। इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों में पहले नंबर पर पहुंच गई।
