रमजान में शोएब इब्राहिम ने मनाया सासू मां का बर्थडे, सेलिब्रेशन में पहुंचे दीपिका के ससुरालवाले

Tuesday, Mar 25, 2025-02:52 PM (IST)

मुंबई: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के चर्चित स्टार कपल्स में से एक हैं। कपल काम में कितना भी बिजी क्यों ना हो परिवार के लिए समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में कपल के घर पर एक और खुशी का मौका था क्योंकि वे दीपिका की मां का जन्मदिन साथ में मना रहे थे।

PunjabKesari

इस सेलिब्रेशन में परिवार के करीबी सदस्य शामिल हुए और सबने इसे हंसी, प्यार और टेस्टी खाने से भरी प्लेटों के साथ खुशी-खुशी मनाया। इस दिन को खास बनाने के लिए दीपिका ने सबसे ज्यादा समय केक चुनने में लगाया और बहुत मेहनत की। उनके चैनल पर नए वीडियो में ये सारी झलक साफ दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया, 'मां को पाईनेप्पल का स्वाद बहुत पसंद है। हमने पहले कभी चीज़केक नहीं खाया था, इसलिए मैंने उनमें से एक का ऑर्डर दिया, साथ ही एक छोटा बिस्कॉफ़ और एक छोटा तिरामिसू भी मंगाया।'

उन्होंने कहा, 'हम घर पर जश्न मना रहे हैं लेकिन बाद में हम डिनर के लिए बाहर जाएंगे। हम सभी को ईद की खरीदारी के लिए भी ले जा रहे हैं।' जन्मदिन के जश्न के अलावा परिवार रमजान और इफ्तार के जश्न में व्यस्त है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News