'शोले' के डायरैक्टर की पत्नी हैं बेहद हॉट, कभी इस फिल्म ने बदली थी जिंदगी
Tuesday, Jan 23, 2018-03:41 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के फेमस डायरैक्टर-प्रोड्यूसर रमेश सिप्पी आज 71 साल के हो गए हैं। रमेश ने अब तक कई फिल्में दर्शकों को दीं। लेकिन जो पहचान और सफलता उन्हें 'शोले' से मिली, वो किसी और फिल्म ने नहीं।
सिर्फ एक फिल्म ही उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। एक्ट्रैस किरण जुनेजा रमेश सिप्पी की दूसरी वाइफ हैं। उनकी शादी को करीब 27 साल हो गए हैं। पहली पत्नी गीता से तलाक लेने के बाद रमेश सिप्पी एक्ट्रैस किरण जुनेजा से दूसरी शादी की थी।
बता दें कि किरण ने 'मुजरिम' (1988), 'बंटी और बब्ली' (2005), और 'जब वी मेट' (2007' जैसी फिल्मों में काम किया है। रमेश सिप्पी के दो बच्चे हैं बेटा रोहन सिप्पी और बेटी शीना सिप्पी। शीना की शादी शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर से हुई है। रोहन जाने माने डायरैक्टर हैं और अब पिता की विरासत वही संभाल रहे हैं।
रमेश सिप्पी के पिता जीपी सिप्पी भी फिल्म प्रोड्यूसर थे। रमेश ने 9 साल की उम्र में पहली बार कैमरे के सामने काम किया था। वो 1953 में पिता की फिल्म 'शहंशाह' में बतौर बाल कलाकार नजर आए थे।
रमेश ने बतौर डायरैक्टर और प्रोड्यूसर काम किया है और दोनों ही क्षेत्रों में उन्हें सफलता मिली। 1971 में फिल्म 'अंदाज' से डायरैक्टर बनने से पहले उन्होंने करीब 7 साल बतौर असिस्टेंट काम किया था।