कभी पूल में अठखेलियां करती तो कभी जिम में बहाया पसीना...प्रियंका चोपड़ा ने डिलीट किया पोस्ट,लेकिन एक-एक फोटो हो गई वायरल
Friday, Apr 25, 2025-04:19 PM (IST)

लंदन:ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रियंका ने अपनी हेल्दी डेली रुटीन की झलक दिखाई हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
लेकिन उनका पोस्ट जल्द ही वायरल हो गया जिसमें वो स्विमिंग पूल में अठखेलियां करने से लेकर जिम में पसीना बहाते, मसाज करवाते और स्किन केयर करती हुई दिख रही हैं।
येलो कलर के स्ट्रैपलेस वन-पीस स्विमसूट वो गजब ढा रही हैं। उन्होंने हिंट दिया कि स्विमिंग से सिर्फ कसरत ही नहीं होती है ये आपको तनाव से दूर रहने और फिट रहने में भी मदद करता है।
प्रियंका ने अपने फैंस को जिम रुटीन की भी झलक दिखाई है। उन्होंने स्टाइलिश ब्राउन स्पोर्ट्स ब्रा और मैचिंग शॉर्ट्स पहना हुआ है, जिसमें उनकी टोंड बॉडी साफ दिख रही है। वो खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहाती हैं।
42 साल की प्रियंका अपनी स्किन का भी पूरा ध्यान रखती हैं। वो चेहरे पर मास्क लगाती हैं और अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए नई टेक्नोलॉजी (मशीन लाइटअप फेस थेरेपी) का भी यूज करती हैं।
इसके अलावा जब प्रियंका को फुर्सत मिलती है तो वो मसाज भी करवाती हैं जिससे उन्हें बहुत रिलैक्स महसूस होता है।भले ही प्रियंका का पोस्ट तुरंत हटा दिया गया, लेकिन ये वायरल हो गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'जब भी पॉसिबल हो, मैं खुद की देखभाल करने के कई तरीके अपनाती हूं। आपकी पसंदीदा सेल्फ केयर रूटीन।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। प्रियंका 'हेड्स ऑफ स्टेट' में नजर आएंगी। उनकी पास 'द ब्लफ' भी है। इन हॉलीवुड फिल्मों के अलावा वो एसएस राजामौली की तेलुगू मूवी भी कर रही हैं जिसकी शूटिंग बीते दिनों भारत में हुई। इसके लिए प्रियंका मोटी फीस वसूल रही हैं। उनके पास 'कृष 4' भी है। एक और इंग्लिश मूवी 'जजमेंट डे' में भी नजर आएंगी।