Perfect Family Moments: श्रद्धा आर्या का फैमिली वेकेशन, पति और जिगर के टुकड़ों संग सकून के पल बिताती दिखीं टीवी की प्रीता

Tuesday, Jul 08, 2025-11:50 AM (IST)


मुंबई: टीवी की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या काम और अपनी पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर रखती हैं। श्रद्धा इन दिनों अपने पति और जुड़वां बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। श्रद्धा इस समय मुंबई और विशाखापट्टनम (विजाग) में अपनी छुट्टियों मना रही हैं।

PunjabKesari

परिवार के साथ बिताए कुछ प्यारे पलों की झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की।

PunjabKesari

तस्वीरों में से एक में श्रद्धा अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

अगली तस्वीर में समुद्र किनारे श्रद्धा और उनके पति दोनों अपने जुड़वां बच्चों को गोद में संभालने की कोशिश कर रहे हैं। लुक की बात करें तो श्रद्धा येलो टॉप और डेनिम स्कर्ट में स्टनिंग लगीं। वहीं उनके पति भी कैज़ुअल लुक में नजर आए। दोनों बच्चों ने रेड आउटफिट पहने थे।कपल ने अपने बच्चों के चेहरे प्यारे से हार्ट इमोजी से छिपा रखे थे।

PunjabKesari

बता दें कि श्रद्धा कुंडली भाग्य में प्रीता की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक लंबे मैटरनिटी ब्रेक के बाद शो कुंडली भाग्य में अपनी भूमिका में वापसी की है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

श्रद्धा ने 16 नवंबर 2021 को राहुल नागपाल से एक निजी समारोह में शादी की थी। राहुल भारतीय नौसेना में अधिकारी हैं। सितंबर 2024 में श्रद्धा ने यह खुशखबरी शेयर कि वह और राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।  साल 2024 की 29 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया जिनका नाम सीया और शोर्य रखा है। 

Ask ChatGPT


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News