पिता को निर्देशित करना चाहती है श्रद्धा कपूर

Saturday, Jul 22, 2017-09:42 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई’ को लेकर उत्साहित हैं। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी ‘हसीना पारकर’ अपराध की पृष्ठभूमि पर है। फिल्म की कहानी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर आधारित है। फिल्म में श्रद्धा ने हसीना पारकर का किरदार निभाया है। 

श्रद्धा ने फिल्म के किरदार के लिए परफैक्ट लुक के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैंने फिल्म के लिए 7-8 किलोग्राम वजन बढ़ाया। अब मैं इसे कम कर रही हूं। 

अपूर्व लाखिया बहुत सकारात्मक हैं। इससे पहले मैं ऐसे व्यक्ति से कभी नहीं मिली और यही वजह है कि उनके साथ काम करना मजेदार रहा।’’ श्रद्धा ने कहा है कि जब भी कभी वह फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उतरेंगी तो अपने पिता शक्ति कपूर को निर्देशित करना चाहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News