श्रीमद् रामायण के 8 वर्षीय एक्टर और उनके भाई के साथ दिल दहला देने वाला हादसा, घर में आग लगने से दोनों की मौत

Monday, Sep 29, 2025-09:54 AM (IST)

मुंबई. देश में इन दिनों जहां नवरात्रि का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं टीवी इंडस्ट्री से हाल ही में बेहद दुखद खबर सामने आई है। सोनी सब के ‘श्रीमद् रामायण' में पुष्कल की भूमिका निभाने वाले आठ वर्षीय कलाकार वीर शर्मा और उसके भाई की मौत हो गई है। उनकी मृत्यु राजस्थान के कोटा स्थित उनके घर में आग लगने के बाद कथित तौर पर दम घुटने से हुई है।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि आग लगने के समय घर में केवल वीर और उसका भाई शौर्य शर्मा (16) था। उन्होंने बताया कि उनके पिता जितेंद्र शर्मा, जो एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं, एक भजन कार्यक्रम में गए हुए थे। दोनों बच्चों की मां और पेशे से एक्ट्रेस रीता शर्मा रविवार को इस घटना के समय मुंबई में थीं।

PunjabKesari

घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे कोटा (शहर) की एसपी तेजेश्वरी गौतम ने कहा कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है। एसपी ने बताया कि आग फ्लैट के ड्राइंग रूम में लगी और सो रहे बच्चों की संभवतः धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई, क्योंकि आग अन्य कमरों तक नहीं फैली। ‘सर्किल इंस्पेक्टर' (सीआई) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना अनंतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीपश्री बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में तड़के करीब दो बजे की है। उन्होंने बताया कि जब पड़ोसियों ने फ्लैट से धुएं का गुबार उठता देखा, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और बच्चों को बेहोशी की हालत में पाया। इस हादसे में दो बच्चों की जान चली गई।  आग की शुरुआत अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर हुई थी, जहां दोनों भाई उस वक्त मौजूद थे।
इस घटना ने सामने आते ही पूरी टीवी इंडस्ट्री और लोगों को हिला कर रख दिया है।

कौन है वीर और शौर्य शर्मा?
वीर और शौर्य शर्मा, एक्ट्रेस रीता शर्मा और कोचिंग इंस्टीट्यूट में टीचर जितेंद्र शर्मा के बेटे थे। वे आने वाली फिल्म में एक्टर सैफ अली खान के बचपन का रोल निभाने वाले थे। उनके बड़े भाई शौर्य IIT के एग्जाम की तैयारी कर रहे थे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News