तुमसे हमेशा प्यार करूंगा..माधुरी दीक्षित के बर्थडे पर पति श्रीराम का प्यार भरा पोस्ट, कहा- अगले जन्म में फिर तुम्हें ही चुनूंगा
Thursday, May 15, 2025-04:20 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित आज 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर फैंस और करीबी उन्हें खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस के पति और डॉक्टर श्रीराम नेने ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं और उनके साथ अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
अपनी खूबसूरत पत्नी माधुरी को बर्थडे विश करते हुए नेने ने लिखा, 'जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं उस इंसान को जिसने हर तरह से हमारी जिंदगी को रोशन कर दिया। तुम्हारी मौजूदगी ने हर चीज को बेहतर बना दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि तुम तुम हो। अगर जिंदगी दोबारा मौका दे तो मैं बिना किसी हिचकिचाहट के फिर से तुम्हें ही चुनूंगा।'
#MadhuriDixit pic.twitter.com/dMX01yC38h
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 15, 2025
उन्होंने आगे लिखा, 'तहे दिल से शुक्रिया उस प्यार, हंसी और रौशनी के लिए जो तुम हर दिन लेकर आते हो। मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगा।'
नेने का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं।
माधुरी-नेने की मुलाकात और शादी
माधुरी और नेने की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद दोनों दोस्त बने और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने कुछ समय तक एक-दूजे को डेट किया और साल 1999 में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में शादी रचा ली। शादी के बाद कपल ने दो बेटों अरिन और रयान का स्वागत किया।
