शूटिंग के सेट पर घायल हुई श्रुति हासन, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने दिखाए चोट के निशान
Friday, Mar 03, 2023-10:26 AM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करती है। श्रुति के साथ शूटिंग सेट पर हादसा हो गया है और काफी घायल हो गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है।
श्रुति हासन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की हैं। ये पिक्चर उनके घुटनों की है, जिनपर चोट के निशान साफ-साफ देखे जा सकते हैं। एक्ट्रेस के दोनों घुटने बुरी तरह से लाल हो रखे हैं। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में श्रुति हासन ने लिखा है कि काम पर एक अच्छा दिन। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, श्रुति के साथ ये हादसा उनके शूटिंग सेट पर ही हुआ है। एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान एक्शन सीन कर रही थी। एक्शन करते वक्त ही उन्हें घुटनों में चोट लगी है। श्रुति अपने काम को लेकर काफी डैडीकेटिव रहती हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही प्रभास के साथ नजर आने वाली है।