ब्लैक ब्यूटी बन 'हासन सिस्टर्स' ने अवॉर्ड फंक्शन में मारी एंट्री, श्रुति के साड़ी लुक ने खींचा सबका ध्यान

Sunday, Sep 19, 2021-10:31 AM (IST)

मुंबई: शनिवार ( 18 सितंबर) को  साउथ इंडियन इंटरनैशनल मूवी अवार्ड यानि SIIMA अवार्ड का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में कई स्टार्स जलवे बिखेरते नजर आए। वहीं, इस अवॉर्ड नाइट में साउथ और बी-टाउन इंडस्ट्री की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस श्रुति हासन अपनी बहन अक्षरा हासन के साथ पहुंची।

PunjabKesari

दोनों बहनें इस दौरान काफी एक्साइटेड नजर आईं। हानस सिस्टर्स की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari

अवॉर्ड फंक्शन के दौरान श्रुति हासन शिमरी ब्लैक ड्रेस में गाॅर्जियस दिखीं। श्रुति ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को माॅर्डन टच दिया जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने अपने लुक मिनिमल मेकअप, बन, डार्क रेड लिपस्टिक से कंप्लीट किया था। श्रुति इस साड़ी लुक में श्रुति अपनी परफेक्ट बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं। 

PunjabKesariश्रुति हासन की बहन और एक्ट्रेस अक्षरा हासन ने भी ब्लैक ब्यूटी बन एंट्री की। इस दौरान अक्षरा हासन साइड कट ब्लैक गाउन में स्टनिंग नजर आईं। अक्षरा ने अपने लुक मिनिमल मेकअप, डार्क रेड लिपस्टिक से कंप्लीट किया था।

PunjabKesari

रेड कार्पेट पर दोनों बहनों ने जमकर पैपराजी को पोज दिए। हालांकि श्रुति के आगे अक्षरा की बोल्डनेस काफी फीकी पड़ रही है। श्रुति और अक्षरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन आखिर बार इस साल की शुरुआत में फिल्म वकील साब में नजर आई थीं। अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह प्रभास के साथ फिल्म 'सलार' में नजर आएंगी। अक्षरा की बात करें तो उन्होंने  2015 में फिल्म शमिताभ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

PunjabKesari

इस फिल्म में वे धनुष और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं थीं।  इसके बाद उन्होंने हिंदी और तमिल की कई फिल्मों में काम किया, जिनमें लाली की शादी में लड्डू दीवाना, विवेगम, कदरम कोंडन, फिंगरट‍िप, अग्न‍ि स‍िरागुगल जैसी फिल्में शामिल हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News