प्राइवेट वीडियो लीक होने की खबरों पर भड़कीं श्रुति नारायणन, बोलीं-ये आपके लिए मजाक हो सकता, लेकिन मेरे परिवार के लिए..

Friday, Mar 28, 2025-04:09 PM (IST)

मुंबई. तमिल फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस श्रुति नारायणन के हाल ही में 14 मिनट का प्राइवेट वीडियो लीक होने की खबरें वायरल सामने आईं और यह दावा किया गया कि यह किसी ऑडिशन के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। यह कथित वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और कई तरह की चर्चाएं होने लग गईं। वहीं, इस विवाद के बीच अब श्रुति नारायणन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और मामले की पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने न केवल इस वीडियो को फेक बताया और परिवार के दर्द की भी बात की।  

PunjabKesari

श्रुति नारायण ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस विषय पर अपना पहला आधिकारिक रिएक्शन दिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया गया कि एआई तकनीक की मदद से आज के दौर में किसी भी वीडियो को एडिट करना और किसी के भी चेहरे को जोड़ना बेहद आसान हो गया है। साथ ही, उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी और दुख व्यक्त करते हुए लिखा- "आप सभी के लिए यह एक मजाक या सिर्फ एंटरटेनमेंट हो सकता है, लेकिन मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बेहद दर्दनाक स्थिति है। यह समय मेरे लिए बहुत ज्यादा मुश्किल है, जिसे मैं संभाल नहीं पा रही हूं।"

PunjabKesari

 

श्रुति नारायणन ने आगे कहा:"मैं एक लड़की हूं, मेरी भी भावनाएं हैं, मेरे परिवार की भी भावनाएं हैं, लेकिन आप लोगों ने इसे और भी बदतर बना दिया है। बिना किसी सच्चाई के, केवल व्यूज और लाइक्स के लिए इस तरह के फेक वीडियो फैलाना बेहद गलत है।"

PunjabKesari

 

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और बिना जांच-पड़ताल के किसी भी वीडियो को साझा न करें।

श्रुति नारायणन कौन हैं?

श्रुति नारायणन तमिल फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में तेजी से उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में काम किया है। उनके चर्चित शो 'सिरागदिक्का आसाई' को जियो हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाता है। इसके अलावा, वह बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज़ 'सिटाडेल' में भी नजर आ चुकी हैं।

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News