''भाभी जी घर पर हैं'' फेम शुभांगी अत्रे की पति से अलग हुईं राहें, एक्ट्रेस बोलीं- मैंने शादी को बचाने की पूरी कोशिश की

Thursday, Mar 09, 2023-12:52 PM (IST)

मुंबई. 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपने पति पीयूष पुरे से अलग हो गई है। दोनों करीब 1 साल से अलग-अलग रह रहे हैं।  शुभांगी ने 2003 में अपने होमटाउन इंदौर में पीयूष संग शादी की थी। कपल की 18 साल की बेटी भी है। 

PunjabKesari
शुभांगी अत्रे ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा- 'लगभग एक साल हो गया है, जबसे हम एक साथ नहीं रह रहे हैं। पीयूष और मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती और मजबूत शादी की नींव होती है।'

PunjabKesari
शुभांगी अत्रे ने आगे कहा- 'हमें ये अहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते। इसलिए एक-दूसरे को स्पेस देने,अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया। ये अभी भी मुश्किल है। मेरा परिवार मेरी टॉप प्रयॉरिटी है और हम सभी अपने परिवार को आसपास चाहते हैं, लेकिन कुछ नुकसान रिपेयर से परे है। जब कई साल का रिश्ता टूटता है तो ये आपको मानसिक और इमोशनल रूप से प्रभावित करता है। लेकिन हमें ये कदम उठाना पड़ा और मैं इससे सहमत हूं। मानसिक स्थिरता सर्वोपरि है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि प्रतिकूलताएं आपको सबक सिखाती हैं।'

PunjabKesari
इसके अलावा शुभांगी अत्रे ने कहा- 'वो मां और पिता दोनों से प्यार डिजर्व करती है। पीयूष संडे को उससे मिलने आते हैं। मैं नहीं चाहती कि वो अपने पिता के प्यार से वंचित रह जाए।' 


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News