सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिया अपने अगले देवगन फिल्म्स प्रोजेक्ट का इशारा
Wednesday, Sep 17, 2025-03:43 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटी से फैंस के बीच नई हलचल मचा दी है। अभिनेता लगातार अपने दमदार वर्कआउट सेशंस की झलकियाँ साझा कर रहे हैं — कभी बैटल रोप्स, कभी पूल ड्रिल्स, तो कभी हाई-ऑक्टेन ट्रेनिंग। लेकिन उनकी ताज़ा पोस्ट में जो बात सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वह है एक कॉफ़ी कप, जिस पर Devgn Films का लोगो नजर आ रहा है।
इस छोटे-से डीटेल ने इंटरनेट पर अटकलों का बाज़ार गर्म कर दिया है कि सिद्धांत शायद देवगन फिल्म्स के बहुप्रतीक्षित क्रीचर थ्रिलर की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने वाली है। हालाँकि प्रोजेक्ट की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन उनकी कड़ी ट्रेनिंग और कॉफ़ी-कप वाला टीज़ दोनों मिलकर बड़े संकेत की तरह लग रहे हैं।
गली बॉय, गहराइयां और हाल ही में धड़क 2 जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पहचान बना चुके सिद्धांत अब लगता है कि एक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण किरदार के लिए तैयार हैं। फैंस बेसब्री से इस कोलैबोरेशन की पुष्टि का इंतज़ार कर रहे हैं, जो उनके करियर में एक और बड़ा माइलस्टोन साबित हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर, अभिनेता के पास विकास बहल की दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग भी है, जिसमें वे जया बच्चन और वामीका गाबी के साथ नज़र आएँगे — जिससे यह दौर सिद्धांत के लिए और भी रोमांचक बन गया है।