सिद्धार्थ और कियारा का मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन, कपल के लुक ने पार्टी में लगाए चार-चांद
Monday, Feb 13, 2023-12:17 PM (IST)
मुंबई. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ महल में सात फेरे लिए। शादी के बाद दोनों दिल्ली गए और वहां एक छोटी सी पार्टी की।
अब कियारा और सिद्धार्थ ने 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया है। इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरक्त की। पार्टी में कियारा और सिद्धार्थ लुक ने सबका ध्यान खींचा।
रिसेप्शन पार्टी में कियारा ऑफ व्हाइट और ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आई। इसके साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन जूलरी पहनी हुई है।
मिनिमल मेकअप और बन से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में कियारा गॉर्जियस लग रही है।
वहीं सिद्धार्थ ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। दोनों एक-साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और कैमरे के सामने दिलकश अंदाज में पोज दे रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की रिसेप्शन पार्टी में आलिया भट्ट, नीतू कपूर, अभिषेक बच्चन, इशिता आडवाणी, करीना कपूर, करण जौहर, अजय देवगन, काजोल और अनुपम खेर सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।