राहुल वैद्य ने परिवार संग 5 करोड़ में बेचा दो अपार्टमेंट,17 साल पहले इतने लाख में खरीदे थे फ्लैट्स

Saturday, May 03, 2025-12:42 PM (IST)


मुंबई: 'बिग बॉस 14' से घर-घर फेमस राहुल वैद्य ने हाल ही में अपने माता-पिता कृष्णा और गीता वैद्य के साथ मिलकर मुंबई के ओशिवारा में दो रेसिडेंशियल अपार्टमेंट बेचे हैं। इन फैल्ट्स की कीमत 5 करोड़ है।यह जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (आईजीआर) की वेबसाइट से मिली है, जिसमें बताया गया है कि लेन-देन का रजिस्ट्रेशन अप्रैल, 2025 में हुआ था।

PunjabKesari

राहुल वैद्य ने जो अपार्टमें बेचे हैं वो समर्थ आगन में स्थित हैं जो कि रेडी-टू-मूव रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, पहला अपार्टमेंट 102.41 वर्ग मीटर (1,102.38 वर्ग फीट) में फैला हुआ है। और इसके लिए 30,000 रजिस्ट्रेशन फीस और 18 लाख की स्टांप ड्यूटी जमा की गई है। इसे राहुल वैद्य और उनके परिवार ने 2008 में 1.01 करोड़ में खरीदा था। अब इसे 3 करोड़ में बेचा है।

PunjabKesari

राहुल वैद्य के दूसरे अपार्टमेंट की कीमत

4राहुल वैद्य के दूसरे अफार्टमेंट की बात करें तो वह भी समर्थ आंगन में है। यह 69.05 वर्ग मीटर (~743.28 वर्ग फीट) में बना है। इसके लिए 12 लाख की स्टांप ड्यूटी और 30,000 का रजिस्ट्रेशन फीस दिया गया है। इस अपार्टमेंट को हाल ही में वैद्य ने 2 करोड़ में बेचा है। उन्होंने और उनके परिवार ने मई 2008 में 68.3 लाख में खरीदा था।

PunjabKesari

बता दें कि राहुल वैद्य ने एक्ट्रेस दिशा परमार से शादी की। आज उनकी एक बेटी है जिसका नाम नव्या है।काम की बात करें तो राहुल इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी रुबीना दिलाइक के साथ बनी है। इसके अलावा सिंगर अपने कॉन्सर्ट करके पैसे तो कमाते ही हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News