''WWF रेसलर की तरह जूतों से पीटा और घर से निकाल दिया..सिंगर ने मंगेतर पर लगाए शॉकिंग आरोप, कहा- मैं कोने में बैठ गिड़गिड़ाती रही

Thursday, Aug 28, 2025-11:06 AM (IST)

मुंबई. सिंगर सुचित्रा इस वक्त एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस वीडियो में सिंगर ने अपने मंगेतर शुनमुगराज बेहद चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। सुचित्रा ने शुनमुगराज पर घरेलू हिंसा, फाइनेंशियल फ्रॉड और उनका चेन्नई वाला घर हड़पने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब वो लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं।

 
सिंगर सुचित्रा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें इमोशनली और फिजिकली अब्यूज किया गया है। इसके साथ ही सिंगर ने दावा किया कि उन्हें चेन्नई स्थित उनके घर से निकाल दिया गया था। इसके बाद कुछ महीने पहले उन्हें नौकरी मिल गई और वे मुंबई आ गईं।

PunjabKesari

 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'चाहे कर्म कुछ भी हो, मैं एक औरत होने के नाते हार नहीं मानूंगी। शुनमुगराज ने मेरी मेहनत की कमाई चुरा ली। जो मैंने उन गानों के जरिए बड़ी मुश्किल से कमाई थी जो आप लोगों ने पसंद किए थे। गाना मुश्किल नहीं है, लेकिन प्रोफेशनलिज्म को बनाए रखना, फ्लर्ट्स को इग्नोर करना, काउच से दूरना और सुरक्षित रहना।'

  
सुचित्रा ने आगे लिखा, 'एक हिंसक आदमी तभी डरावना लगता है जब वो फिजिकली आपके करीब हो। अब में शुनमुगराज के शारीरिक दुर्व्यहार से दूर हूं। मैं उसे गिराने के लिए हर डिजिटल टूल को यूज करूंगी। आप इसके बारे में तब तक नहीं सुनते जबतक मैं बताना नहीं चाहूंगी, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मुझे खुद से और अपने गानों से शुनमुगराज से कहीं ज्यादा प्यार है। मैं उसका तब तक पीछा करूंगी जब तक वो मेरा एक-एक पैसा वापस नहीं कर देता।'

जूतों से की पिटाई

सिंगर ने ये भी बताया कि सुचि लीक्स एपिसोड के बाद मुझे लगा इससे बुरा क्या होगा. लेकिन ये हुआ। मुझे प्यार हो गया। मुझे कई बार मारा गया।उसने मुझे WWF रेसलर की तरह जूतों से लात मारी। मैं एक कोने में बैठकर रोती थी और उसके सामने गिड़गिड़ाती थी।' 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News