''हम लोग एक थे, एक रहेंगे.. परिवारिक विवाद पर अनु मलिक ने तोड़ी चुप्पी, भतीजे अमाल के आरोपों के बावजूद भी कहा- वो हमारी जान हैं

Tuesday, Aug 26, 2025-11:49 AM (IST)

मुंबई. फेमस सिंगर अमाल मलिक पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले अमाल ने अपने चाचा और दिग्गज संगीतकार अनु मलिक लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी थी और चौंकाने वाले खुलासे किए थे। वहीं, अब अनु ने अपने भतीजे और भाई डब्बू मलिक को लेकर खुलकर बात की है और फैमिली कंट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

 PunjabKesari
हाल ही में एक बातचती में अनु मलिक ने परिवार विवाद को लेकर कहा कि डब्बू मलिक और अबू मलिक सिर्फ मेरे भाई नहीं बल्कि मेरे जिगर के टुकड़े हैं। रही बात उनके बच्चों की तो वे हमारी जान हैं और हमेशा रहेंगे। किसी ने बोल दिया कि उनको गुस्सा आता तो भाई हमें गुस्सा नहीं आता है, ये मलिक ट्रैट, गुस्सा मोहब्बत का होता है। हम लोग एक थे, एक हैं और हमेशा एक रहेंगे।

अनु के इस बयान से ये साफ हो गया कि उनका भतीजे अमाल मलिक और उनके पिता डब्बू मलिक संग रिश्ता काफी गहरा और अहम है। 

PunjabKesari

अमाल ने क्या लगाए थे आरोप


दरअसल, जब अमाल मलिक सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे तो उन्होंने उस दौरान अपने चाचा अनु मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि अनु की वजह से उनके पति डब्बू मलिक का करियर नहीं चला, वह नहीं चाहते थे कि मेरे पापा इंडस्ट्री में काम करें। इतना ही नहीं जब उन पर मीटू का आरोप लगा तो उनकी तरफ से भाई होने के नाते कोई भी सपोर्ट नहीं दिखा।

बता दें, अमाल मलिक ने हाल ही में बिग बॉस 19 में एंट्री ली है, जहां वो सलमान खान के साथ पारिवारिक कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए काफी इमोशनल हो गए थे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News