इब्राहिम अली खान की ''नादानियां'' पर बहन सारा ने दिया मजेदार रिएक्शन, बोली- तुम कब धमाका करना बंद करोगे?

Tuesday, Mar 11, 2025-06:55 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले इब्राहिम अली खान की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने भाई का उत्साह बढ़ा रही हैं। इब्राहिम ने हाल ही में रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सारा ने अपने भाई के डेब्यू पर सोशल मीडिया पर एक खास संदेश दिया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक गाने की झलक भी साझा की।

सारा ने पूछा यह सवाल

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नादानियां के एक गाने की झलक पोस्ट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, 'भाई तुम कब धमाका करना बंद करोगे?' इसके साथ ही सारा ने अपने भाई इब्राहिम के बारे में एक इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने कहा, 'मेरे प्यारे भाई, मैं वादा करती हूं कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी और तुम्हारी सबसे बड़ी प्रशंसक रहूंगी। तुम हमेशा मेरे लिए एक स्टार थे और अब पूरी दुनिया तुम्हें भगवान की कृपा से चमकते हुए देखेगी।'

PunjabKesari

करण जौहर का खास मैसेज 

करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म नादानियां के प्रीमियर के बाद इब्राहिम को बधाई दी और लिखा, 'वह दिन आ गया है। प्यार, दोस्ती और ढेर सारी 'नादानी' से भरी कहानी के दरवाजे खुल गए हैं! इसे देखें, महसूस करें और इसके साथ झूमें। नादानियां देखें, अभी, केवल नेटफ्लिक्स पर।'

बता दें कि, फिल्म नादानियां का प्रीमियर 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर हुआ था। 

फिल्म के बारे में

फिल्म नादानियां शौना गौतम द्वारा निर्देशित और धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है। फिल्म की कहानी पिया (खुशी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्तों से कहती है कि उसका एक बॉयफ्रेंड है, जो असल में नकली होता है। फिल्म में परिवार, रिश्तों और दोस्ती के बारे में कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ फैंस को फिल्म की कहानी थोड़ी कमजोर लगी, जबकि कई ने इब्राहिम की एक्टिंग को सराहा और बताया कि पहली फिल्म के हिसाब से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News