स्मृति ईरानी ने दो बार देखी ''F1'', फैंस को भी दी देखने की सलाह, बोलीं- यह उन लोगों के लिए, जो हार से जीत..

Monday, Aug 04, 2025-01:26 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ स्मृति ईरानी टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में फिर से तुलसी बनकर लौटी हैं। सालों बाद शो में उनके किरदार को फिर से दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच स्मृति ने हाल ही में एक्टर ब्रैड पिट की नई फिल्म "F1" दोबारा देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने अन्य लोगों को भी यह मूवी देखने की सलाह दी।


स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह अपने पुराने टीवी शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" के "तुलसी" लुक में नजर आ रही हैं, जहां दीपक मालवणकर उन्हें एक सीन समझा रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में एफ1 का पोस्टर है। इस पोस्ट के साथ स्मृति ने लिखा, 'स्क्रीन पर दिखने वाली कहानी एक कलाकार की मेहनत होती है, लेकिन उसका एहसास दीपक मालवणकर जैसे सिनेमैटोग्राफर करवाते हैं। वह हर सीन को खास बनाते हैं और कहानी में जान डालते हैं।' 


View this post on Instagram

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

 
स्मृति ने लिखा, 'टीवी शो का एक अंतरराष्ट्रीय ब्लॉकबस्टर की तरह जिक्र होना अजीब है। लेकिन यही कला का कमाल है—जब ये प्यार से किया जाए, तो स्केल मायने नहीं रखता। चाहे डेली सोप हो या फॉर्मूला 1, जुनून हर चीज को खास बना देता है।'


फैंस को दी F1 देखने की सलाह
स्मृति ने आगे लिखा, "अगर आपने F1 नहीं देखी, तो जरूर देखें। मैंने इसे दो बार देखा। यह उन लोगों के लिए है जो हार से जीत की कहानी पसंद करते हैं।" बता दें, "F1" फिल्म जोसेफ कोसिंस्की ने बनाई है, जिसमें ब्रैड पिट ने एक रेसिंग ड्राइवर सन्नी हेस का किरदार निभाया है। सन्नी 30 साल बाद अपनी पुरानी टीम को बचाने के लिए फॉर्मूला वन रेसिंग में वापसी करता है। फिल्म में ब्रैड पिट के अलावा डैमसन इदरीस, केरी कॉन्डन, टोबियास मेन्जीस और जेवियर बार्डेम अहम भूमिका में नजर आते हैं।

बात करें शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" की तो इसमें स्मृति के अलावा रोहित सुचांती, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, केतकी दवे, अंकित भाटिया और बरखा बिष्ट जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News