बैकलेस साटन ड्रेस से लेकर देसी लुक..शादी के बाद पति नागा चैतन्य संग पहले इंटरनेशनल ट्रिप में यूं मस्ती करती दिखी शोभिता

Friday, Mar 07, 2025-03:00 PM (IST)

मुंबई: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024 में शादी रचाई थी। शादी के बाद दोनों ही अपने काम में बिजी थे जिस वजह से घूमने नहीं जा सके थे। वहीं अब काम से ब्रेक लेकर कपल ने शादी के बाद अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप शुरु कर दी है जो यूरोप है। शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर शोभिता ने अपकी वेकेशन ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari

 

एम्स्टर्डम और मैक्सिको में उनकी छुट्टियों की तस्वीरों में हर चीज़ की झलक देखने को मिली जिसमें सुबह की ताजगी भरी मुस्कान से लेकर शाम को हाई-एंड ग्लैमरस लुक में सजना-संवरना तक सब कुछ शामिल था। शोभिता ने देसी लुक के साथ कैरोसेल की शुरुआत की गहरे बैंगनी और लाल रंग के एथनिक वियर के साथ ऑक्सीडाइज़्ड झुमका पहना।

PunjabKesari

 

नागा चैतन्य के साथ नाश्ते की तस्वीर में शोभिता ने ग्रे ओवरसाइज़्ड स्वेटशर्ट, स्ट्रेट-फिट जींस और लोफ़र्स पहने हुए थे।र उनके बाल ढीले बन में बंधे हुए थे। उनका कैज़ुअल, आरामदायक स्टाइल नागा चैतन्य के आउटफिट के साथ भी मेल खाता था जिसमें क्रीम पैंट के साथ ब्लैक जैकेट के नीचे सफ़ेद टी-शर्ट थी।

PunjabKesari

वहीं शाम के लिए उन्होंने एक बैकलेस साटन गाउन पहना।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

 

इस जोड़े ने हाल ही में 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद में शादी कर ली।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News