अंतिम संस्कार: बेटे किरण ने दी पिता रामोजी राव की चिता को मुखाग्नि, दिग्गज की अंतिम यात्रा में शामिल हुए चंद्रबाबू नायडू

Sunday, Jun 09, 2024-05:52 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती, फिल्म प्रोड्यूसर और हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी के मालिक रामोजी राव अब इस दुनिया में नही रहे। दिग्गज का 8 वर्ष में बीते शनिवार निधन हो गया। वहीं, आज रविवार को रामोजी का अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने मनोरंजन और राजनीति जगत से कई हस्तियां पहुंची। राव की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। 

PunjabKesari

 

रामोजी राव के बेटे किरण ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। वहीं, दिवंगत के अंतिम संस्कार में तेलुगु देशम पार्टी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नारा चंद्रबाबू नायडू समेत कई नेता शामिल हुए। नायडू ना केवल रामोजी राव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए, बल्कि उन्होंने उनकी अर्थी को कंधा भी दिया। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एन.चंद्रबाबू नायडू रामोजी फिल्म सिटी से शुरू हुई रामोजी राव की अंतिम यात्रा में उनके फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ मिलकर शामिल हो रहे हैं।

 


बता दें, रामोजी राव ने समाचार पत्र ‘ईनाडु’ और ईटीवी चैनल समूह की शुरुआत करके अविभाजित आंध्र प्रदेश में मीडिया जगत में क्रांतिकारी बदलाव किया था। उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। आंध्र प्रदेश सरकार ने रामोजी के निधन पर 9 और 10 जून को राजकीय शोक की घोषणा की है। एक आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि राजकीय शोक के दौरान पूरे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और आधिकारिक रूप से किसी उत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News