Dream Home: सोनाक्षी ने अपने हाथों से डेकोरेट किया बैडरूम, पति जहीर इकबाल ने शेयर की झलक
Friday, Aug 02, 2024-12:57 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल शादी के बाद हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। दोनों अपने हर पल को खास बनाते हुए जिंदगी बिता रहे हैं। हाल ही में सोनाक्षी अपने बैडरूम को अपने हाथों से डेकोरेट करती नजर आईं, जिसकी झलक उनके पति जहीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
जहीर इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर जो वीडियो शेयर किए हैं, उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने हाथों से अपने बेडरूम की दीवार को डेकोरेट कर रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘इसे घर बनाना’
एक अन्य तस्वीर में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी ने दीवार पर अपनी शादी की तस्वीरें लगाकर उसे सजाया है।
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को रजिस्टर मैरिज की थी, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। वहीं, शादी के बाद उसी रात कपल ने मुंबई में बॉलीवुड इंडस्ट्री के अपने दोस्तों को ग्रैंड वेडिंग पार्टी दी थी।