सोनाक्षी की फिल्म ‘नूर’ की शूटिंग हुई खत्म, शेयर की फोटो

Sunday, Jan 15, 2017-07:53 PM (IST)

सोनाक्षी की फोटो :  बॉलीवुड एक्ट्रैस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की आने वाली फिल्म ‘नूर’ की शूटिंग पूरी हो गई है। 29 वर्षीय सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर फिल्म में काम करने के अनुभव साझा किये जिसमें वह एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी।सोनाक्षी ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- "फिल्म के खत्म होने पर, कुछ असल भावनाओं के बारे में सोचते हुए लेकिन कुछ बार सिर्फ महसूस करना ही ठीक होता है…. मुझे फिल्म में लेने के लिए आपका शुक्रिया। यह एक मजेदार सफर रहा।  फिल्म ‘नूर’ का फर्स्ट पोस्टर जारी कर दिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श और सोनाक्षी सिन्हा ने खुद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पोस्टर में वह सीरियस लुकिंग गर्ल के रूप में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वह एक जर्नलिस्ट के लुक में नजर आएंगी। पोस्टर में नीचे उन्हें दो अलग-अलग लुक्स में दिखाया गया है, जो शायद इस बात का संकेत है कि वह फिल्म में अलग-अलग रूप लेके मामलों की तह तक जाती नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक सुनील सिप्पी है और इसमें पुरब कोहली भी हैं। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। 

 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News