पति संग महाकुंभ पहुंची सोनाली बेंद्रे, गंगा में लगाई डुबकी, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

Sunday, Feb 23, 2025-02:16 PM (IST)

मुंबई. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ इस वक्त अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में जोरों-शोरों से यहां लोगों का आना जाना लगा हुआ है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़ चढ़कर महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी महाकुंभ पहुंची हैं और वहां पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। इस मौके की तस्वीरें भी सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

 

सोनाली बेंद्रे ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा-छोटे मूमेंट, बड़ी यादें। इस दौरान सोनाली बेंद्रे अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने चेहरे पर ब्लैक शेड्स लगाए हैं और चुन्नी को लपेटा हुआ है। वह अपने करीबियों और पति के साथ बोटिंग करती दिखाई दे रही हैं। अन्य तस्वीरों में उन्होंने गंगा और मंदिर की झलकियां शेयर की हैं, जबकि कई फोटोज में वह जवानों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही है। फैंस सोनाली बेंद्रे की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

काम की बात करें तो सोनाली बेंद्रे ने साल 1994 में फिल्म 'आग' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में उन्होंने अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म में सोनाली बेंद्रे सलमान खान के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आए थे। सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में कई हिट फिल्में भी दी हैं। 
 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News