सोनम बाजवा का देसी अंदाज वायरल, साड़ी लुक ने फैंस को किया फिदा
Saturday, Oct 25, 2025-06:52 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: पंजाबी और बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री सोनम बाजवा फिर से अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका देसी अंदाज और साड़ी स्टाइल फैंस का ध्यान खींच रहा है। सफेद साड़ी और मैचिंग ब्लाउज़ में सोनम ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल का ऐसा जलवा बिखेरा कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में सोनम ने सफेद रंग की साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। उनके साड़ी और ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन बेहद क्लासी और आकर्षक लग रहा है, जिससे उनका लुक मॉडर्न टच के साथ परफेक्ट दिखाई दे रहा है।

सोनम का सबल मेकअप और खुले बाल उनके लुक को और भी हाइलाइट कर रहे हैं। तस्वीरों में उनका देसी अंदाज, क्लासी साड़ी स्टाइल और आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा है।

अभिनेत्री इस समय अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की प्रमोशन और चर्चा में भी बनी हुई हैं। फिल्म की सफलता के बाद अब उनके फैशन सेंस और स्टाइलिश लुक पर भी फैंस की नजरें हैं।

फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स ने कमेंट्स के जरिए उनके स्टाइल और खूबसूरती की जमकर तारीफ की है। उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और हर कोई उनके देसी ग्लैमर के दीवाने हो गया है।
