रैंप पर दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल को याद कर रोने लगीं सोनम कपूर, बोलीं- ''उनका आखिरी शो करना..

Sunday, Feb 02, 2025-11:00 AM (IST)

मुंबई. दिग्गज फैशन डिजाइनर रोहित बल भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन इंडस्ट्री में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सेलिब्रेटीज अक्सर रोहित को याद कर भावुक हो जाते हैं। हाल ही में जब एक्ट्रेस सोनम कपूर रैंप पर उतरीं तो अपने दोस्त और दिवंगत फैशन डिजाइनर को याद कर रो पड़ी। इस मौके का एक्ट्रेस का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

 

सोनम ऑफ-व्हाइट ड्रेस में रैंप पर उतरीं। इस दौरान वह रोहित को याद कर रो पड़ीं। सोनम को कई अवसरों और शादियों में रोहित के आउटफिट में देखा गया है, उन्होंने कई बार उनके लिए रैंप वॉक भी किया है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

गुरुग्राम के ले मेरिडियन में 1 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम सोनम कपूर गॉर्जियस दिवा बनकर रैंप पर उतरीं। यह दिवंगत डिजाइनर के जीवन और विरासत का एक मार्मिक उत्सव था, जिनका 63 साल की उम्र में निधन हो गया। रैंप पर उतरी सोनम ने एक इंटरव्यू में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं गुड्डा के लिए यहां आकर बहुत खुश हूं। मुझे कई बार उनके कपड़े पहनने और कई बार उनके द्वारा मेरे लिए कपड़े डिजाइन करने का सौभाग्य मिला है। शायद उनका आखिरी शो करना बहुत अच्छा लग रहा है।'

 


सोनम कपूर ने कहा, 'विरासत का जश्न, शिल्प कौशल का जश्न... विचार हर खूबसूरत और आनंदमयी चीज का जश्न मनाने का है। वह ऐसे ही थे। और मुझे लगता है कि उसी तरह, मुझे बिल्कुल ऐसे ही कपड़े पहनना पसंद है।' इसके साथ ही सोनम ने जमकर रोहित के फैशन डिजाइनिंग की तारीफ की। 


वीडियो में सोनम कपूर रोहित बल की खूबसूरत क्रिएशन में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। उन्होंने एक व्हाइट फ्लोर-लेंथ ड्रेस पहनी, जिसके साथ फुल स्लीव्स वाली बेज प्रिंटेड जैकेट थी। उन्होंने अपने बालों का पीछे से जूड़ा बना रखा है और इसे लाल गुलाबों से सजाया है। ओवरऑल लुक में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News