पत्नी को बाहों में भर इश्क फर्माते दिखे दर्शन रावल, गुलाबी साड़ी में बला की खूबसूरत लगी नई नवेली दुल्हनिया

Monday, Jan 20, 2025-11:54 AM (IST)

मुंबई: रियलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार से अपना सफर शुरू कर म्यूजिक सेंसेशन बने सिंगर दर्शन रावल अब सिंगल से मिंगल हो चुके हैं। दर्शन रावल ने अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली है।

PunjabKesari

उन्होंने बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया को अपना जीवन साथी बनाया। कपल की शादी की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं अब न्यूलीवेड कपल ने रोमांस से भरी अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

PunjabKesari

सामने आई तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो  धरल सुरेलिया गुलाबी साड़ी में बला की खूबसरूत लग रही हैं। इस साड़ी पर सुनहरे और हरे पैटर्न, मोर और फूल डिजाइनों की जटिल कढ़ाई की गई है। नई नवेली दुल्हनिया ने हार, झुमके से लुक को पूरा किया किया है। वहीं दर्शन क्लासिक ऑफ-व्हाइट कुर्ता पजामा में हैंडसम लग रहे हैं। 

PunjabKesari

 

कौन है धरल 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर, धरल आर्किटेक्ट, आर्टिस्ट और डिजाइनर हैं। दोनों कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फिर अपने रिश्ते को पति-पत्नी का नाम देने का फैसला किया। पर दर्शन ने कभी अपने रिश्ते को लेकर पब्लिकली कुछ शेयर नहीं किया।

PunjabKesari

30 साल के दर्शन सिंगर, कंपोजर और सॉन्ग राइटर हैं। उन्होंने हिंदी, गुजराती, पंजाबी और बंगाली भाषा में काम किया है। दर्शन स्टार प्लस के रिएलिटी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' के रनरअप रहे हैं जो साल 2014 में आया था। उन्होंने 'प्रेम रतन धन पायो', 'सनम तेरी कसम', 'लव आजकल', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैस फिल्मों के गानों पर काम किया है।

 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News