''वॉर 2'' से बाहर हुईं वाणी कपूर, कियारा आडवाणी ने ली जगह, एक्ट्रेस बोलीं-टाइगर और मैं दोनों ही ''वॉर'' में मर गए..

Thursday, Jul 24, 2025-02:27 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वाणी कपूर के लिए साल 2025 अब तक काफी शानदार साबित हो रहा है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली है, और यह फिल्म सुपरहिट रही है। वहीं, इन सबके बीच वाणी एक और वजह से सुर्खियों में हैं और वो 'वॉर 2' का हिस्सा न बनने के कारण। 2019 में आई वॉर में वाणी कपूर ने अपनी मौजूदगी से फिल्म को और भी ग्लैमरस बना दिया था। अब इस फ्रेंचाइज़ी के दूसरे भाग में उनकी जगह कियारा आडवाणी को लिया गया है। इस बदलाव पर वाणी ने हाल ही में खुलकर प्रतिक्रिया दी है।

 


मंडाला मर्डर्स के प्रमोशन के दौरान वाणी कपूर ने वॉर 2 का हिस्सा नहीं होने पर बात की। उन्होंने कहा कि एक्शन फ्रैंचाइज़ में वापस न लौटने के बारे में उनके मन में कोई कड़वाहट नहीं है। 

वाणी से जब पूछा गया कि वॉर 2 का हिस्सा नहीं होने पर उन्हें बुरा लगा तो इस पर उन्होंने कहा- 'नहीं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे कम से कम वॉर जैसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला, ओजी वॉर। यह खूबसूरत लग रही है। यह सिनेमाई है। ये लार्जर देन लाइफ है। टीम को बधाई।'

वाणी ने कहा- 'मैं, सिद्धार्थ आनंद और टाइगर, तीनों ही सीक्वल में नहीं हैं। टाइगर और मैं, दोनों ही 'वॉर' में मर गए थे। इसलिए मैंने कहा, अगर टाइगर वापस आएगा, तो मैं भी वापस आऊंगी, मेरे दोस्त!'

वॉर की बात करें तो ये 2019 की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में वाणी, ऋतिक और टाइगर के साथ नजर आई थीं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 475 करोड़ कमाए थे। वहीं, अब वॉर 2 की बात करें तो इसमें जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News