चर्चा में सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़ का ''सिबलिंग डाइवोर्स'', सेलिब्रिटीज ने इस नए ट्रेंड पर रखी अपनी राय

Monday, Apr 14, 2025-04:36 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ऐलान किया कि अब वो नेहा और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हैं। इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों के बीच एक नया शब्द चर्चा में आ गया – 'सिबलिंग डाइवोर्स'।

क्या होता है 'सिबलिंग डाइवोर्स' ?

'सिबलिंग डाइवोर्स' का मतलब है भाई-बहन के बीच रिश्तों का टूट जाना। यह कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि जब भाई-बहन आपसी मनमुटाव के चलते भावनात्मक रूप से एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं और रिश्ते खत्म करने की घोषणा करते हैं, तो इस स्थिति को 'सिबलिंग डाइवोर्स' कहा जाता है।

PunjabKesari

इस मुद्दे पर कई सेलिब्रिटीज़ ने भी अपनी राय दी है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।

शिव ठाकरे ने कहा – मम्मी को भेज दूंगा दोनों को समझाने

'बिग बॉस' फेम शिव ठाकरे ने इस मुद्दे पर मज़ाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'बाकी डाइवोर्स तो सुने थे लेकिन ये 'सिबलिंग डाइवोर्स' क्या होता है? अगर मेरे घर में ऐसा होता, तो मेरी मम्मी दोनों को थप्पड़ मारकर कहतीं – तू उस कोने में बैठ, तू उस कोने में।' शिव ने आगे कहा, 'मुझे लगता है भाई-बहन का रिश्ता बहुत खास होता है, झगड़े होते हैं लेकिन घर की बातें घर में ही रहनी चाहिए। अगर सोनू कक्कड़ को कुछ महसूस हुआ, तो नेहा खुद आगे आएगी।'

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

टीना आहूजा: भाई-बहन में लड़ाई होती रहती है

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने सीधे तौर पर नेहा या सोनू का नाम नहीं लिया, लेकिन भाई-बहन के रिश्ते पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत लकी हूं कि मेरा भाई (यशवर्धन) है। भाई-बहन के बीच कट्टी-बट्टी होती रहती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रिश्ता ही खत्म कर दिया जाए। हम घर की बातें बाहर शेयर नहीं करते।'

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गौतमी कपूर ने कहा – ये उनका निजी मामला है

राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'ये उनका फैमिली मैटर है और हमें इसमें बोलने का कोई अधिकार नहीं है। जो भी होता है, वो परिवार के बीच ही रहना चाहिए। बाहर वालों को राय देने की जरूरत नहीं है।'

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'सिबलिंग डाइवोर्स' ट्रेंड

सोनू कक्कड़ के पोस्ट के बाद #SiblingDivorce ट्रेंड करने लगा। लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं – कुछ ने इसे दिल तोड़ने वाला कहा, तो कुछ ने इसे आधुनिक समय का एक नया पहलू माना। हालांकि, अभी तक नेहा और टोनी कक्कड़ की तरफ से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News