कन्नड़ विवाद मामले में सोनू निगम पर फिर लटकी कानूनी कार्रवाई की तलवार, बंगलूरू पुलिस दर्ज करेगी बयान
Sunday, May 18, 2025-02:39 PM (IST)

मुंबई. मशहूर गायक सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में बंगलूरू में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर की गई कथित टिप्पणी के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि, हालांकि, बीते दिन उन्हें कोर्ट ने राहत देते हुए कहा था कि उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन अब खबर है कि बंगलूरू पुलिस उनके बयान को दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, बंगलूरू पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच चुकी है। इस टीम में अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन के एक इंस्पेक्टर के साथ दो अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। उनका उद्देश्य सोनू निगम से पूछताछ कर उनका आधिकारिक बयान दर्ज करना है। यह भी बताया गया है कि पूछताछ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। संभावना है कि रविवार को ही यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब बंगलूरू में आयोजित एक लाइव कार्यक्रम के दौरान कुछ दर्शकों ने सोनू निगम से कन्नड़ भाषा में गाना गाने की मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू ने यह अनुरोध अस्वीकार कर दिया और आरोप लगाया कि कुछ लोग मंच पर अशिष्ट व्यवहार कर रहे थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गायक ने उस स्थिति की तुलना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कर दी। इस बयान को लेकर बवाल मच गया और उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई।
माफी और सोशल मीडिया प्रतिक्रिया
हालांकि, विवाद बढ़ने पर सोनू निगम ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी और कहा था कि उनका इरादा किसी की भावना को आहत करने का नहीं था। बावजूद इसके, मामला शांत नहीं हुआ और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ती रही।
कोर्ट से मिली थी अंतरिम राहत
कुछ समय पहले ही कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में सोनू निगम को अंतरिम राहत दी थी। अदालत ने साफ किया था कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक गायक के खिलाफ कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा। इस फैसले को सोनू के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा पूछताछ की प्रक्रिया शुरू करने से साफ है कि मामला अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।